कोटा। राजस्थान के कोटा से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ आईआईटी की तैयारी करने आये एक और छात्र ने खुदखुशी कर ली है। पुलिस जांच में जुट गई तथा छात्र के परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है। इससे पहले 11 अगस्त को खबर आई थी कि जिसमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले 17 वर्षीय मनीष प्रजापत ने खुदखुशी कर ली थी।
वहीं, देश के सबसे बड़े शिक्षा के केंद्र में आत्महत्या का ये 21 वां मामला है तथा इस महीने का ये चौथा केस है जिसमें छात्र ने खुदखुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, छात्र के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है। महावीर थाना अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को छात्र वाल्मीकि दिनभर अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकला। देर शाम मकान मालिक ने रूम का दरवाजा खटखटाया, पर दरवाजा नहीं खुला। जिस पर मकान मालिक को शक हुआ, फिर दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र साफी के जरिए फंदे पर लटका मिला।
कोटा में छात्रों द्वारा की जा रही लगातार आत्महत्याएं गंभीरता का विषय बन गयी। इस पूरे मामला पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता व्यक्त की।उन्होंने कहा था कि पैरेंट अपने बच्चों पर किसी विशेष स्ट्रीम या कॉलेज में एडमिशन लेने का दबाव न बनाएं। बच्चों के मौत हमारे लिए चिंता का विषय है।