216
- अंजू ने भी कहा था कि वह अब धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन चुकी है.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. इन दोनों देशों के लोगों में भी एक-दूसरे के प्रति नफरत की भावना दिखाई देती है, लेकिन अंजू और सीमा नाम की दो महिलाओं को दोनों देशों में मिल रहा प्यार और मोहब्बत ने कुछ अलग ही कहानी बयां की है. दोनों अपने प्यार की खातिर एक-दूसरे के देश में हैं. अंजू जहां नसरुल्लाह के प्यार में वीजा लेकर पाकिस्तान में समय व्यतीत कर रही है तो वहीं सीमा, सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों को लेकर भारत में है. दोनों के फोटो-वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अंजू इस समय पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में है. यह इलाका पाहड़ियों से घिरा हुआ है. यहीं पर अंजू और नसरुल्लाह अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों खैबर पख्तूनख्वा की वादियों में डिनर करते, फोटो शूट कराते दिखाई देते हैं. कुछ दिनों पहले दोनों के वेडिंग शूट की फोटो और वीडियो सामने आए थे. अंजू ने भी कहा था कि वह अब धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन चुकी है. अंजू-नसरुल्लाह को पाकिस्तानी भी खूब प्यार दे रहे हैं. कोई उनको डिनर पर इनवाइट कर रहा है तो कोई दोनों को महंगे-महंगे गिफ्ट दे रहा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दिखाया गया था कि अंजू बुर्के में है और उसे कई तोहफे मिल रहे हैं. वीडियो में एक शख्स अंजू को एक फ्लैट का डॉक्यूमेंट दे रहा है. वीडियो में दिखने वाले शख्स पाक स्टार ग्रुप ऑप कम्पनीज का मालिक मोहसिन खान अब्बासी थे. उन्होंने कहा, “कल हम हमारी कंपनी की तरफ से विजिट पर अपर दीर गए हुए थे. वहां पर हमने अंजू से मुलाकात की. वो हिंदुस्तान से पाकिस्तान आई हैं. हमारा मजहब कबूल किया है. हम उनको वेलकम करने और हौंसला देने के लिए गए थे. हम ये बताने गए थे कि पूरी पाकिस्तान की कौम आपके साथ खड़ी है.”