116
- पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है.
- धर्म बदलने के बाद अंजू अब फातिमा बन गई है.
अलवर. सीमा हैदर और सचिन की खबरों के बीच एक और लव स्टोरी काफी सुर्खियां बटोर रही है. राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू और नसरुल्लाह की लव स्टोरी का काफी चर्चा है. अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी की मीडिया ने यह तक दावा किया है कि अपना धर्म बदलने के बाद अंजू अब फातिमा बन गई है. उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है. इधर, अलवर में अंजू का परिवार उसी राह देख रहा है. वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात दरगाह आला हजरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अंजू नसरुल्लाह की शादी को जायज करार दिया है. पाकिस्तान के स्थानीय चैनल ने दावा किया है कि कपल ने कोर्ट में शादी की है. मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक ने भी अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की है. इन सबके बीच दोनों की प्री-वेडिंग फोटोशूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. फातिमा को इस्लाम के आखिरी नबी मोहम्मद की सबसे प्यारी बेटी कहा जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद को अपनी बेटी से काफी लगाव था. पैगंबर की बेटी का नाम होने के कारण फातिमा नाम इस्लाम को मानने वालों में काफी खास होता है. कहते हैं कि जब किसी मुस्लिम परिवार में बेटी होती है और उसका नाम फातिमा रखा जाता है, तो इसे अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि फातिमा नाम का उस शख्स की लाइफ में काफी पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है.