Home » पटियाला में भटकता दिखा खालिस्तानी अमृतपाल, इंदौर से एक और साथी गिरफ्तार

पटियाला में भटकता दिखा खालिस्तानी अमृतपाल, इंदौर से एक और साथी गिरफ्तार

पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलास आठवें दिन भी जारी है। इसी बाच अमृतपाल एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह पटियाला में घूमते नजर आ रहा है। इस फोटो में अमृतपाल जैकेट और चश्मा पहने दिख रहा है। अमृतपाल यहीं से स्कूटी लेकर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद पहुंचा था। पंजाब पुलिस अब उसे पकड़ने के नए नए हतकंडें अपना रही है, इसी दौरान पुलिस ने उसके साथियों के अलावा रिश्तेदारों के पास पहुंचना शुरु कर दी है।

सुबह दिल्ली में नजर आया अमृतपाल
शनिवार सुबह पंजाब पुलिस की कुछ टीमें दिल्ली पहुंचीं। ISBT कश्मीरी गेट में पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज लगे हैं, जिसे अभी वायरल नहीं किया जा रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन फुटेज में अमृतपाल सिंह साधु के भेष में नजर आया है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन दिल्ली में शुरू किया है। अभी और CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  दूषित खाना खाने से स्‍कूल के 74 बच्‍चे बीमार, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती,अभिभावकों का फूटा गुस्‍सा

अमृतपाल के 10 साथी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
शनिवार को अमृतपाल सिंह के 11 साथियों की दो अलग-अलग कोर्ट में पेशी हुई। इनमें से 10 साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बात दें इनकी 2 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पेशी हुई थी। वहीं एक अन्य साथी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अमृतपाल के गिरफ्तार साथियों के दो दिन पहले करवाए गए मेडिकल टेस्ट में दो साथी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी अजनाला पुलिस थाने में हुई हिंसा के आरोपी हैं।

इंदौर से भी एक साथी पकड़ा गया
अमृतपाल ने हरियाणा के शाहाबाद में रहकर इंदौर के एक साथी सुक्खा से लंबी बातचीत की थी। इसी के चलते इस युवक को मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया है। पुलिस बलजीत कौर से पूछताछ और उसके फोन की कॉल डिटेल्स निकलवाने के बाद सुक्खा को पकड़ा है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd