पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलास अभी भी जारी है। इसी बाच अमृतपाल के सरेंडर करने की अटकले तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने आत्म समर्पण को लेकर पुलिस के सामने कुछ शर्ते रखी हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब या बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में आकर आत्मसमर्पण कर सकता है। इसी के चलते दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
चप्पे चप्पे में पुलिस तैनात
क्या रखी हैं शर्तें
बताया जा रहा है कि उसने आत्मसमर्पण के पहले पुलिस के सामने तीन शर्त रखी हैं।
पहला कि उसकी गिरफ़्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए न कि गिरफ्तारी।
दूसरा उसे पंजाब की जेल में रखा जाए।
तीसरा जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए।
Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.