60
- अमिताभ बच्चन राम की नगरी अयोध्या में आलीशान घर बनवाना चाहते हैं।
मुंबई । बॉलीवुड के लेजंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन राम की नगरी अयोध्या में आलीशान घर बनवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभिनंदर लोढ़ा से सेवन स्टार टाउनशिप द सरयू में प्लॉट खरीदा है। अभिनंदन मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के चेयरमैन हैं। यह जगह कितनी बड़ी और कितने की है, इस पर HoABL की तरफ से कोई कमेंट नहीं मिल सका। हालांकि सोर्सेज का कहना है कि अमिताभ बच्चन वहां 10,000 स्क्वैयर फीट का घर बनवाना चाहते हैं जिसकी कीमत 14.5 करोड़ होगी।
इलाहाबाद से 4 घंटे का रास्ता
अमिताभ बच्चन पहले लखनऊ के पास काकोरी में जमीन खरीद चुके हैं। इलाहाबाद उनका जन्म स्थान है। नैशनल हाईवे 330 से इसकी अयोध्या तक की दूरी 4 घंटे ड्राइव की है। HoABL के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने इसे कंपनी के लिए मील का पत्थर बताया। कहा कि द सरयू में अमिताभ बच्चन का ‘पहले नागरिक’ के तौर पर स्वागत करके काफी खुशी है। यह जगह राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है। वहीं अयोध्या एयरपोर्ट से इसकी दूरी 30 मिनट की है।
बिग बी को अयोध्या के विकास पर भरोसा
अभिनंदन ने कहा, हमारे प्रोजेक्ट में उनका इनवेस्टमेंट यह दर्शता है कि इस शहर की इकोनॉमिक पोटेंशियल में उनका अटूट विश्वास है साथ ही वह इस आध्यात्मिक धरोहर में गहरी आस्था भी रखते हैं। अमिताभ बच्चन ने एन्क्लेव के प्लॉटेड डेवलपमेंट में इनवेस्ट किया है, जिसमें एक 5 स्टार होटल भी होगा। यह ब्रूकफील्ड ग्रुप के लीला पैलेसेज की पार्टनरशिप में होगा। ये प्रोजेक्ट मार्च 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है।