देशभर में बीतें तीन दिनों से हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक चालकों की हड़ताल चल रही थी। जिसके बाद अलग-अलग राज्यों पेट्रोल डीजल की भारी किल्लत देखने को मिली। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें जोमाटो डिलीवरी बॉय घोड़े पर सावर होकर फुड डिलीवर करने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो हैदराबाद में पुराने शहर के चंचलगुडा इलाके में इंपीरियल होटल के पास का है। जहाँ पेट्रोल पंप पर लगी लम्बी कतारों के बाद परेशान होकर घोड़े पर सवार होकर फ़ूड डिलीवरी करने जा रहा है। घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर डिलीवर करने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।