200
- जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो जवाब भी घायल हो गये।
कश्मीर । अनंतनाग में यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक महिला 53 वर्षीय उर्मिलाबेन की मौत हो गई। महिला को बचाने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो जवाब भी घायल हो गये। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के मदद से सेना अस्पताल भेजा गया है।मेरठ में बीती रात कावडिय़ों का वाहन हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 8 जहां कावडिय़ों की मौत हो गई और 15 झुलस गए, वहीं हरियाणा के सोनीपत और कुरुक्षेत्र में कार से कुचलने पर 5 कावडिय़ों की मौत हो गई