133
- अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पहले से ज्यादा और सुगम सुविधाएं मिलेंगी।
- जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ज्म्मू । अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पहले से ज्यादा और सुगम सुविधाएं मिलेंगी। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेकेआरटीसी यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। अमरनाथ यात्री अब जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन बसों में मोबाइल फोन के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। इतना ही नहीं कॉर्पोरेशन ने इन बसों की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी यात्रियों को मुहैया कराने का फैसला किया है। यानि अब यात्री अपने फोन से आसानी से पता लगा सकेंगे कि बस कहां पहुंची है और उसका लाइव स्टेट्स क्या है? मिली जानकारी के मुताबिक जेकेआरटीसी अप्रैल के आखिर तक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के पहले चरण को पूरी तरह से लागू करने की तैयारी में है। जेकेआरटीसी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध होंगी, इसके लिए आईटीएमएस 5 चरणों में यह सुविधा लागू करेगा। फिलहाल इस पर ट्रायल चल रहा है और कुछ तकनीकी परेशानियों को दूर करने के बाद इसे लाइव किया जाएगा। बस पास, टिकट रिफंड आदि प्रमुख रूप से समस्याएं अभी आ रही हैं, जिनको अप्रैल तक दूर करने का दावा किया जा रहा है ताकि अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। पहले फेज में आईटीएमएस (ITMS) पूरी तरह लागू होने के बाद दूसरे फेज में ईंधन, तीसरे फेज में रखरखाव प्रबंधन, चौथे फेज में सूची और फिर स्थापना प्रबंधन पर कार्य होगा।