- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ फोन पर बातचीत की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में असहजता के कुछ संकेतों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ फोन पर बातचीत की।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि डोभाल और सुलिवन ने शांति और सुरक्षा की दिशा में वैश्विक चुनौतियों से निपटने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने के लिए ‘‘सामूहिक रूप से’’ काम करने की आवश्यकता दोहराई।
उसने बताया कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘‘साझा मूल्यों और समान रणनीतिक एवं सुरक्षा हितों पर आधारित’’ भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिंता के मुद्दों और ‘क्वाड’ ढांचे के तहत जुलाई 2024 एवं उसके बाद होने वाली आगामी उच्च स्तरीय बैठकों पर चर्चा की।