118
- गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि इस मामले की एक रिपोर्ट पहले ही राज्य सरकार को भेज दी गई है।
- गोवा सरकार के अवर सचिव (कार्मिक विभाग) नाथिन अराउजो ने आदेश दिया था कि कोआन तत्काल प्रभाव से डीजीपी को रिपोर्ट करें।
पणजी, गोवा में तैनात आईपीएस अधिकारी ए कोआन को एक नाइट क्लब में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से मुक्त कर दिया गया। साथ ही उसे राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि इस मामले की एक रिपोर्ट पहले ही राज्य सरकार को भेज दी गई है। बता दें, गोवा सरकार के अवर सचिव (कार्मिक विभाग) नाथिन अराउजो ने बुधवार शाम को आदेश दिया था कि कोआन तत्काल प्रभाव से डीजीपी को रिपोर्ट करें। जसपाल सिंह ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि कदाचार के अलग-अलग उदाहरणों के आधार पर आईपीएस अधिकारियों का मूल्यांकन न करें। वे देश की सेवा करने के लिए लंबे, कठिन और सावधानीपूर्वक प्रशिक्षण से निकलते हैं। वे आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और दैनिक अपराध से लड़ रहे हैं।
कल सदन में उठा था मामला
गौरतलब है, कल सदन में मामला उठाते हुए गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि राज्य में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने एक नाइट क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ की। उसे तुरंत निलंबित किया जाए। इसपर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।