बॉलीवुड में आपने एक डायलॉग बहुत सुना होगा कि एक चुटकी सिंदूर की सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों महेश बाबू। लेकिन आज आप आपको एक चुटकी नमक की कीमत जरूर बताएंगे। एक चुटकी नमक से आपकी किस्मत बदल सकती है, बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे।
जानकारों के मुताबिक, नमक की गरल के उपयोग से घर में शुद्धि, सकारात्मकता और सुख-शांति आती है। इस उपाए के लिए आपको एक कप में थोड़ा सा पानी लें और उसमें नमक को मिलाएं। जिसके बाद आपको इस पानी को घर के अलग-अलग हिस्सों में छिड़कना है। इस उपाए के फलस्वरूप कुछ दिनों में ही आपके घर में जहाँ विवाद या कलेश होता है वो एक दम ख़त्म हो जाएगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात्रि को अंधकार दीपक में नमक का टुकड़ा डालकर जलाएं। जिससे घर में सकारात्मकता और शांति की भावना बढ़ सकती है। इस उपाए से आपकी मानसिक स्वस्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा। आपके पास कितना भी धन हो लेकिन अगर घर में सुख-शांति नहीं है तो वो सब बिलकुल व्यर्थ लगता है। लेकिन इन उपायों को करके आप अपनी ज़िन्दगी और किस्मत दोनों बदल सकते है।