संप्रग सरकार के ‘फोन बैंकिंग घोटाले’ ने हमारी बैंकिंग प्रणाली की कमर तोड़ दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘फोन बैंकिंग’ घोटाला कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के तहत सबसे बड़े घोटालों में से एक था और इस घोटाले ने बैंकिंग प्रणाली की कमर तोड़ दी। प्रधानमंत्री ने रोज़गार मेले में 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंक पहले हजारों करोड़ के घाटे और एनपीए के लिए जाने जाते थे,वे अब रिकॉर्ड मुनाफ़े के लिए जाने जाते है ।
आज, हम डिजिटल लेनदेन करने में सक्षम हैं लेकिन 9 साल पहले, फोन बैंकिंग 140 करोड़ लोगों के लिए नहीं थी। जो लोग एक विशिष्ट परिवार के करीबी थे, वे बैंकों को फोन करते थे और उन्हें हजारों करोड़ रुपये के ऋण प्रदान करते थे और ये ऋण कभी नहीं चुकाए जाते थे। रोज़गार मेला देश भर में 44 स्थानों पर आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्र सरकार के विभागों में भर्तियाँ हुईं।
राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश भी इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत करते हुए ‘रोजगार मेला’ के पहले चरण की शुरुआत की थी।
A family used to call and loans worth thousands of crores were disbursed: PM.