पटना। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में मचे बवाल अब शांत होने की ओर है। शांत माहौल को देखते हुए प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों के आवाजाही को बहाल कर दिया गया है। हालांकि अभी पूरी क्षमता से पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही शुरू नहीं किया गया है,इसके चलते यात्रियों की समस्या बनी हुई हैं।
रेलवे अधिकारियोँ ने फिलहाल पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार की अधिक दुरी जाने वाली करीब 90 फीसदी ट्रेनों को बहाल कर दिया हैं। इसे कुछ हद तक यात्रियों को राहत मिली हैं । रेलवे अधिकारियोँ का कहना है कि स्थिति को देखते हुए 50 प्रतिशत पैसेंजर ट्रेनों को शुरू कर दिया गया है। अधिकारियोँ ने बताया कि बुधवार को पटना-गया रेल लाइन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित 2 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया इससे यात्रियों को राहत मिली है।
पिछले दिनों उपद्रवियों द्वारा तारेगन स्टेशन को फूंका गया जिसे इसके चलते पटना गया रेलखंड पूरी तरहं से बंद हो गया था। फिलहाल इसे फिर से क्रियाशील होने में और दो दिन का समय लग सकता हैं। पिछले दिनों हुए उपदारों से मगध एक्सप्रेस, पटना हटिया, पटना भभुआ इंटरसिटी, संघमित्रा एक्सप्रेस के 80 से अधिक ट्रेने रद्द रही है।
जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता हैं कि अधिकतर ट्रेनों के रैंक अलग अलग जगहों में फंसे होने के कारण उसे रद्द करना पड़। खौर रेलवे अधिकारीयों का कहना हैं कि माहौल पूरी तरह से शांत हो गया हैं अगले दो दिनों में सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया जायेग।
90 percent trains restored after the protest against Agneepath stopped, passengers got relief. agnipath ka virodh thamane se 90 pheesadee trene bahaal, yaatriyon ko milee raahat.