- सेना ने कुलगांव और अनंतनाग में एक्शन लिया।
- अनंतनाग से 3 और कुलगांव से 6 लोगों को दबोचा गया।
- सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के प्रयासों में लगी भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने ऐसे नौ लोगों को धर दबोचा है जो घाटी में दहशत फैलाने वाले आतंकियों की मदद करते हैं। राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए इसे सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन माना जा रहा है। कुलगाम और अनंतनाग जिले में सेना की तरफ से यह कार्रवाई की गई। अनंतनाग में तीन और कुलगाम में आतंकियों के छह मददगार धर दबोचे गए।
सुरक्षाबालों की तरफ से बताया गया कि सोमवार को अनंतनाग के बिजबिहारा इलाके में तीन आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद मिला। जिसके बाद अब कुलगाम के काजीगुंड के मालपोरा इलाके में हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के छह और सहयोगी दबोचे गए। दोनों मामलों में उनके कब्जे से एक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 03 हथगोले, ए।के। 47 राइफल के कुछ राउंड और पिस्तौल बरामद हुए।