- उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे हुआ हादसा
- चमोली के डी.एस.पी ने बताया की बिजली लगने से हुआ हादसा
उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के समीप नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। इस दौरान हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग झुलसे हैं।बताया जा रहा है कि साइट पर 24 लोग मौजूद थे, जिसमें से करीब 15 लोगों की मौत का आशंका जताई जा रही है वहीं, झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
चमोली हादसे पर 3 बयान सामने आये हैं
चमोली के डीएसपी प्रमोद साहा ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल के पास लोहे की बाड़ लगी हुई थी, जिसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ रखा था। अचानक करंट फैलने से सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। मरने वालों में एक केयर टेकर भी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाओ के लिए जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की एक टुकड़ी वहां मौजूद है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर भी भेजा गया है। घटनास्थल पर सभी सहायता पहुंचाई जा रही है।
उत्तराखंड के एडीजीपी वी मुरुगेसन ने बताया- मृतकों में एक सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड शामिल हैं।
स्थानीय विधायक ने कहा- आज सुबह परियोजना स्थल पर तीसरे चरण की बिजली गुल थी। इस चरण के दोबारा जुड़ते ही करंट फैल गया। पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। -(आशियान खान)