129
- जोधपुर के रहने वाले अरबाज ने पाकिस्तान की अमीना को अपना हमसफर चुना है.
- वीजा की दरकार है जिससे अरबाज की अमीना हिंदुस्तान आ सके.
जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमियों के आने-जाने किस्से लगातार सामने आ रहे हैं. अब जोधपुर में पाकिस्तान की लड़की से ऑनलाइन निकाह का एक मामला सामने आया है. जोधपुर के रहने वाले अरबाज ने पाकिस्तान की अमीना को अपना हमसफर चुना है. वीजा की दिक्कतें आईं तो बात ऑनलाइन निकाह पर पहुंची. घर वाले राजी थे और सब की रजामंदी से ऑनलाइन निकाह हुआ. इसके बाद अब वीजा की दरकार है जिससे अरबाज की अमीना हिंदुस्तान आ सके. मौजूदा दौर में अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आने और भारत से पाकिस्तान जाने के किस्से सामने आ रहे हैं. सीमा हैदर और अंजू के बाद अब जोधपुर से भी एक खबर आई है. यहां रहने वाले अरबाज ने पाकिस्तान में रहने वाली अमीना को अपना हमसफर चुना है. देश के दूसरे मामलों से फर्क सिर्फ इतना है कि यहां परिवार वालों की रजामंदी है. पाकिस्तान में रहने वाला परिवार भी हिंदुस्तान में रहने वाले परिवार के रिश्तेदारों में से ही एक है. जोधपुर का रहने वाला दूल्हा अरबाज और कराची में रहने वाली दुल्हन अमीना का आज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कबूल हो चुका है. अरबाज बीकॉम तक पढ़ाई कर चुका है और वर्तमान में एलएलबी कर रहा है. एडिटिंग का काम करता है और ऑनलाइन निकाह से खुश भी है. अब उसे उम्मीद है कि जल्द ही वीजा मिलेगा और धूमधाम से उसका निकाह रंग लाएगा.