स्वदेश [ रौशन ] भोपाल : मुंबई के कुर्ला में एक चार मंजिला ईमारत गिरने से 10 लोगो की मौत हो गईं है , जबकि कई बचाया गया है ।बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा की मैंने अग्निशमन कर्मचारियों और एनडीआरएफ से अनुरोध किया की बचाव कार्य सावधानी से करे ताकि अंदर कुछ जीवित लोगो को सुरक्षुत निकाला जा सके। वही, 9 लोगो को प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गईं है।
मंत्री सुभाष देसाई ने मृतकों के परिवार को 5 – 5 लाख रूपये सहायता राशि देने और घायलों का नि:शुल्क इलाज़ कराने की घोषणा की है। मंत्री देसाई ने कहा की घटना की जाँच की जाएगी और जिम्मेदार लोग के खिलाफ करवाई की जाएगी।
वही पूरी घटना की समीक्षा करने पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा की घायल लोगो को अस्पताल लाया गया है। हमारी अभी पहली प्राथमिकता है इमारत में फंसे सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकालना है। इस मामले में देखा जायेगा कि खामी या गैरजिम्मेदार रवैया किस पक्ष का रहा है।