कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा का दामन थामने वाले अभिनेता से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस सिक्यॉरिटी दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में अनुमोदन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मिथुन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स सिक्यॉरिटी कवर देगी। उल्लेखनीय है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। बताया जा रहा है कि हाल में भाजपा में शामिल होने वाले तमाम नेताओं पर हमले के मद्देनजर मिथुन को सुरक्षा प्रदान की गई है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। इसी के साथ चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मिथुन बंगाल में भाजपा के सीएम उम्मीदवार बनेंगे? भाजपा में आने के बाद मिथुन ने कहा कि वह पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के सामाजिक कार्यों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मिथुन ने कई गंभीर आरोप लगाए। जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने ममता बनर्जी से नाता क्यों तोड़ लिया तो मिथुन ने कहा था कि जब राजनीति में अपना मतलब आगे आ जाए तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पहले राज्य, फिर राज्यवासी, फिर मैं का सिद्धांत सर्वोपरि है और ममता बनर्जी च्पहले मैंज् के सिद्धांत में विश्वास करने लगी हैं। बंगाल विधानसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर मिथुन ने कहा कि वह पार्टी का प्रॉटोकॉल मानेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने जो पार्टी ज्वॉइन की है वो काफी अनुशासित है। उसका अपना प्रॉटोकॉल है। पार्टी मुझे जो कहेगी, मैं करूंगा। हालांकि, मिथुन ने इशारे-इशारे में कहा कि वह विधानसभा चुनाव लडऩे तैयार हैं। राज्यसभा छोडऩे पर मिथुन ने कहा कि अगर मैं राज्यसभा में एक साल और रहता तो जिंदगीभर मुझे पेंशन मिलता। लिया क्या? नहीं लिया न, उससे पहले छोड़कर चला आया था। उन्होंने चुनाव बाद गायब हो जाने के सवाल पर कहा कि जब मैं स्टार नहीं था और जब मैं स्टार बना तब भी, शायद एक ही आदमी ऐसा होगा जो अपनी कमाई से 14-15 करोड़ रुपया बंगाल को दे दिया। साढ़े तीन हजार लड़के-लड़कियों को पढ़ाया है मैंने, पर ये तकलीफ है कि मैंने फोटो नहीं खिंचाई। उन्होंने कहा, च्ये जो बात कह रहे हैं कि मिथुन दा नहीं आएंगे, भगवान भला करे उनका। और क्या बोलूं मैं?ज्