स्वदेश डेस्क [ रौशन ] भोपाल ; उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा सीट रामपुर से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद इन दो लोकसभा सीट खाली थी, जिसके बाद इन दो सीटों पर उपचुनाव हुए और उसका परिणाम आ गए ।इन दो लोकसभा उपचुनाव का नतीजे बीजेपी के पक्ष में आईं। आजमगढ़ से समाजवादि पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव, बीजेपी से भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव ” निरहुआ ” और बीएसपी से शाह आलम के बिच टक्कर थी वहीं इधर रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी से घनश्याम लोधी और सपा से आशिक राजा के बिच रोमांचक मुकाबला रहा।
दोनों ही सीटों पर सपा की हार

आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशि दिनेशलाल यादव को 3,90,693 मत मिले तो वहीं सपा को 3,00,633 वहीं तीसरे नंबर पर बीएसपी के प्रत्याशि शाह आलम को मत प्राप्त हुए।इधर रामपुर सीट पर बीजेपी को 3,67,397 मत मिले तो वहीं सपा प्रत्याशी आशिक रजा को 3,25,205 वोट प्राप्त हुए।

पुरे चुनाव नतीजे के बाद पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं व कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।
इधर नतीजा आ जानें के बाद आजमगढ़ से सपा के उपविजेता धर्मेन्द्र यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की परिणाम में धांधली हुईं हैं। वहीं वहा के लोगों को संदेश दिया की – हार के लिए माफी मांगता हूं , कभी आजमगढ़ नहीं छोडूंगा , अगले चुनाव में जीत कर रहूंगा।