
स्वदेश डेस्क ; शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी की ओर से पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम के बीच प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की ने समन जारी कर मंगलवार को बुलाया गया।
इधर, ED के नोटिस के कुछ मिनट बाद ही उद्धव ने एकनाथ शिंदे समेत अपने बागी 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए। शिंदे का विभाग उद्धव गुट के सुभाष देसाई को सौंपा गया है।वहीं, आदित्य ठाकरे को तीन प्रभार दिया गया है।एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र सरकार ने नगरविकास मंत्री का प्रभार सौपा था लेकिन समन जारी होने के कुछ ही मिनटों बाद शिंदे समेत 9 मंत्रियो का विभाग छीन लिया। शिंदे का प्रभार उद्धव ने अपने गुट के विधानसभा सदस्य सुभाष देसाई को दे दी। वही राव पाटिल का प्रभार छीन अनिल परब , उदय सामंत , संदीपन भुमरे और दादा भुसे का विभाग आदित्य ठाकरे को सौप दिया है। आदित्य ठाकरे को तीन प्रभार सौपे गए।
ED ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा।