स्वदेश , रौशन

राजस्थान : उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे राजस्थन में तनाव का माहौल है। उदयपुर में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया है। कई इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। वहां तनावपूर्ण स्थिति बानी हुईं है। लोगो में हत्या करने वाले सख्श के खिलाफ आक्रोश है।

कन्हैया लाल के पत्नी ने अपने पति के हत्यारे फांसी देने की गुहार लगाई है। वही , इस मामला से जुड़ा अहम सख्श कन्हैया लाल के बेटे ने कहा की हम चाहते है कि या तो उनका [हत्यारो ] एनकाउंटर हो जाए या फांसी पर लटका दिया जाए। उनमे डर पैदा करने की ज़रूरत हैं।

वही इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उदयपुर की घटना बहुत ही निंदनीय है। राजस्थान सरकार ने तुरंत करवाई की और 2 -4 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया है। ये दर्शाता है कि घटना को सतर्कता से लिया गया है। अब राज्य सरकार खुद मामले की जाँच कर रही है तो अब राज्य सरकार का मनोबल नहीं गिरना चाहिए। इस घटना की जाँच राज्य सरकार खुद सीबीआई को सौंपती या किसी और एजेंसी को सौपती लेकिन केंद्र सर्कार ने राज्य को बिना बताये , बिना उन्हें शामिल किए जाँच को किसी और को सौप दिया तो ये करना उचित नहीं है।

इधर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इसका जिम्मेदार राजस्थान की कांग्रेस सरकार को ठहराया है। राज्यवर्धन ने कहा कि इस आतंकी हमले के लिए पूरीतरह से राजस्थान सरकार जिम्मेदार है। राजस्थान में लगातार ऐसी घटनाए सामने आ रही है। राज्य में आतंवादी संगठन पनप रहे है और राज्य सरकार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उकसाया है।

वही सीएम गहलोत ने कहा कि अगर हम लोग कोई बात बोलते हैं, अपील करते हैं, फर्क पड़ता है, परंतु जब प्रधानमंत्री किसी बात को कहते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है। मेरा मानना है कि पीएम को ऐसे समय में आकर पूरे देश को संबोधित करना चाहिए, अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो, ये कहने में क्या हर्ज है? ये घटना उदयपुर की कोई मामूली घटना नहीं है, जिस रूप में की गई है, कल्पना के बाहर है कि ऐसा भी कोई कर सकता है क्या ? इसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर कहा है कि यह बहुत दुखद घटना है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। यह बहुत चिंता वाली बात है, शर्मनाक भी है, मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता है। पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है, मैं बार-बार बोलता हूं मोदी जी को और अमित शाह जी को कि आप क्यों नहीं पूरे देश को संबोधित करें कि जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से, गलियों में, मोहल्लों में लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं, कस्बों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है, चाहे वो हिंदू है, मुस्लिम है, कोई भी है वो ज्यादा चिंतित है, इतना आपस में सौहार्द बिगड़ गया है, तनाव हो गया है, इसको समझाने की आवश्यकता है।
दोषियों को नहीं बख्शेंगे, पुलिस भी मुस्तैद, माहौल न बिगाड़ें : गहलोत
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने सबसे अपील की है अभी मैंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बात भी की है, हमारी आपस में बातचीत भी हुई है, वो सीएमओ के संपर्क में भी हैं, हम चाहते हैं कि सब मिलकर ऐसे वक्त में तनाव पैदा नहीं हो, सब मिलकर वापस शांति से रहें और दोषी जो हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए पूरी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है। गिरफ्तार करने और किसी भी मामले में कोई कमी नहीं रखेंगे।