Home » इंडियन एयरफोर्स ने श्रीनगर एयरबेस पर फाइटर मिग-29 की तैनात

इंडियन एयरफोर्स ने श्रीनगर एयरबेस पर फाइटर मिग-29 की तैनात

  • मिग-29 लड़ाई के दौरान दुश्मन एयरक्राफ्ट को जाम करने की भी क्षमता रखता है।
  • ये आसमान में दूसरे एयरक्राफ्ट से फ्यूल ले सकता है ।


इंडियन एयरफोर्स ने श्रीनगर एयरबेस पर मिग-29 फाइटर जेट के स्क्वाड्रन को तैनात किया है। डिफेंडर ऑफ द नॉर्थ कहा जाने वाला यह स्क्वाड्रन मिग-21 फाइटर जेट के स्क्वाड्रन की जगह लेगा।हवा में ईंधन भर सकेंगे; चीन-पाक के करीब है एयरबेस ये फाइटर जेट अब पाकिस्तान और चीन से आने वाले खतरों का जवाब देंगे।
श्रीनगर एयरबेस पर तैनात किए गए मिग-29 अपग्रेड किए गए हैं और मॉर्डन फीचर्स से लैस हैं। इनमें लंबी दूरी की एयर-टु-एयर मिसाइलें, नाइट विजन, एयर-टु-एयर रिफ्यूलिंग समेत कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
लद्दाख में भी तैनात हैं मिग-29 फाइटर जेट
2020 में गलवान घाटी में चीन के साथ टकराव होने के बाद लद्दाख सेक्टर में भी मिग-29 तैनात किए गए थे। लद्दाख में अगर चीन की की तरफ से इंडियन एयर स्पेस का उल्लंघन हुगा तो यही मिग-29 सबसे पहले जवाब देंगे। अधिकारियों के मुताबिक, मिग-29 लड़ाई के दौरान दुश्मन एयरक्राफ्ट को जाम करने की भी क्षमता रखता है।
मिग-29 कई सारे फिचरों से है लैस
स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने बताया कि इसका एलिवेशन मैदानों की तुलना में ज्यादा है। यहां पर तैनात किए जाने वाले फाइटर जेट्स का वेट-टु-थ्रस्ट रेश्यो ज्यादा होना चाहिए। रिस्पॉन्स टाइम कम होना चाहिए और उसमें लंबी दूरी की मिसाइलें होनी चाहिए। मिग-29 इन सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है।
स्क्वाड्रन लीडर शिवम राणा ने बताया- अपग्रेड किए गए मिग-29 को रात में नाइट विजन गॉगल्स की मदद से उड़ाया जा सकता है। ये आसमान में दूसरे एयरक्राफ्ट से फ्यूल ले सकता है, जिससे यह लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है।
अवंतीपोरा एयरबेस पर तेजस MK-1 फाइटर जेट तैनात किए गए
भारतीय वायुसेना ने 123 तेजस फाइटर जेट मांगे थे, जिसमें से 31 भारतीय वायु सेना के पास मौजूदा म हैं। ये सभी तेजस मार्क-1 हैं।
भारतीय वायु सेना ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस पर हल्के लड़ाकू विमान तेजस MK-1 को तैनात किया है। उसके पायलट्स घाटी में उड़ान की प्रैक्टिस कर रहे हैं।भारतीय वायु सेना के पास मौजूदा वक्त में 31 तेजस विमान हैं। कश्मीर, पड़ोसी देशों चीन-पाकिस्तान के लिहाज से संवेदनशील है। सेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अपने विमानों को पहले भी ले जाती रहती है, ताकि उन्हें हिमालय की घाटियों में उड़ान भरने का एक्सपीरिएंस मिलता रहे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd