Home » बेटे की प्रेमिका से शादी कराने तैयार नहीं हुई मां तो युवक ने करी दी हत्या

बेटे की प्रेमिका से शादी कराने तैयार नहीं हुई मां तो युवक ने करी दी हत्या

पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, आरोपी बेटा गिरफ्तार

भोपाल। कमलानगर इलाके के शबरी नगर में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला के बेटे ने उसे मौत के घाट उतारा था। बेटा एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। वह उससे शादी करना चाहता था,जबकि मां शादी के लिए तैयार नहीं थी। घटना वाले दिन भी उसने युवती को घर लाने के बाद की बात कही थी। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद मां की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है। कमलानगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह सूचना मिली थी कि शबरी नगर में रहने वाली नंदा मौरे (37) की मृत्यु हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई।

तस्दीक के दौरान मृतिका के चेहरे एवं गले पर चोट के निशान पाए गए तथा होंठ कटा हुआ था प्रथम दृष्टया मृतिका की हत्या होना प्रतीत होने से मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। नंदा मौरे की मौत की सूचना उसके भतीजे निहाल मोरे ने दी थी। इस दौरान महिला का बेटा रौनक घर पर नहीं था। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह घटना के समय वह अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। वहां से लौटने पर उसने अपनी मां को घर में मृत अवस्था में पाया। पुलिस को शुरू से ही बेटे रौनक की बताई गई कहानी पर शक हो रहा था। इसलिए पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे ही पूछताछ करना शुरू कर दी।

शार्ट पीएम रिपोर्ट में आई गला दबाने की बात

पुलिस ने नंदा मोरे के शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा था, गुरुवार की रात पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई। इसमें मौत की वजह गला दबाने से दम घुटना बताया गया गया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया। बाद में विवेचना में आसपड़ोस मे रहने वालों एवं घर के सदस्यों व रिश्तेदारों से पूछताछ कि गई जिसमें रौनक पर शक गहरा गया।

गुमराह करता रहा रौनक

मृतिका के बेटे रौनक से पूछताछ की गई तो उसने प्रारंभ में पुलिस को घटना के संबंध में गुमराह किया परन्तु कथनों की तस्दीक करने व कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। रौनक ने एक बर्थ डे पार्टी में जाने की बात कही थी। पुलिस ने जब तस्दीक की तो पता चला कि रौनक उस पार्टी में पहुंचा ही नहीं था। पार्टी की वीडियो रिकॉर्डिंग में वो कहीं भी नहीं दिखा। उसने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता था तथा शादी भी करना चाहता था। जबकि मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसलिए उसने मां को रास्ते से हटाने के मकसद से उसकी हत्या कर दी।

दुपट्टे से घोंटा था गला

रौनक ने बताया कि रात करीब 12 बजे के बाद मैंने अपनी माँ से उस लडकी को घर लाने के लिए कहा तो मेरी माँ ने मना कर दिया जिससे मुझे गुस्सा आया । मैने अपनी माँ को धक्का दे दिया जिससे मेरी माँ बेड के किनारे से टकरा गई व उसका होंठ कट गया, तब मेरी माँ ने मुझे थप्पड मार दिया जिससे मुझे और गुस्सा आ गया तो मैने पास ही पडे दुपट्टे से अपनी माँ का गला घौंटकर माँ की हत्या कर दी।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd