269
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
भोपाल । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मिलकर की अधिकारियों की शिकायत। उन्होंने कहा कि हमारे जो कार्यकर्ता स्वैच्छा से अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाए हैं उन पर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की गई है, जो नियम विरुद्ध है। आचार्य संहिता संबंधी दिशा निर्देशों में यह प्राविधान है कि पार्टी कार्यकर्ता अपने घर पर झंडा और दीवार लेखन कर सकता है वहां पर झंडा भी लगा सकता है लेकिन कुछ स्थानों पर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने कार्रवाई की है जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।