उज्जैन के झारड़ा इलाके में एक बस ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बाइक भी बूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई है।
क्या है पूरा मामला
हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब शामगढ़ निवासी जितेंद्र पुत्र अमर उम्र 23 वर्ष अपने दोस्त कमल के साथ अपने सासुराल घट्टिया जा रहा था। इसी दौरान झारड़ा थाना क्षेत्र में कुंड़ीखेड़ी गांव में बीके यादव की तेज रफ्तार बस ने जोर दार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि गांड़ी के चिथड़े उड़ गए। वहीं एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे कि उज्जैन में इलाज के दौरान मौत हुई।
6 महिने पहले हुई थी शादी
स्वजन ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र की छह माह पूर्व ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी घट्टिया स्थित अपने मायके में थी। जिससे मिलने के लिए जितेंद्र दोस्त के साथ ससुराल जा रहा था। मगर हादसे का शिकार हो गया।
196