उज्जैन के नगदा में रविवार -सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया । जहां भोपाल से उदययपुर जा रहा एक यात्री बस और ट्राले की भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 लोग घायल हो गए। भिंडत के बाद आस-पास के इलाके में अफरा तफरा का माहौल बन गया। घोयलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।
रविवार को देर रात बस क्रमांक AR-01-P-8614 60 यात्रियों के साथ भोपाल से उज्जैन के रास्ते उदयपुर राजस्थान जा रही थी। जो नगदा थाना इलाके में राजस्थानी ढ़ाबे के पास सीमेंट लिए खड़े ट्रक जिसका क्रमाक RJ-09-GD-6914 से जा टकराई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से में घुस गया। जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं।
ये हुए घायल
तुषार पिता नरेन्द्र उम्र 23 साल निवासी बिरलाग्राम नागदा,
श्रीपाल पिता रामपाल उम्र 60 साल निवासी उज्जैन,
तोताराम पिता गिरधारी उम्र 55 साल निवासी इन्दौर,
शकुन्तला पति रमेश उम्र 71 साल निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान,
सलोनी पति सतीश उम्र 23 साल निवासी भिण्ड,
मिथुन पिता मुकेश उम्र 43 साल निवासी सीहोर,
कृष्ण कुमार पिता भंवर सिंह भाटी निवासी उदयपुर राजस्थान
2 को गंभीर अवस्था मे उज्जैन अस्पताल रेफर किया है। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई