उज्जैन में चार साल की मासूम की मूंह दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। मारने के बाद आरोपी ने शव को बोरे में भरकर नाले में फेक दिया। पड़ोसी ने आरोपियों को ये करते हुए देख लिया सूचना पुलिस को दी। पुलिस को इसमें तंत्र-मंत्र के चलते हत्या का मामला लग रहा है। इसी के चलते पुलिस ने शव को भोपाल डायटम टेस्ट के लिए भेजा है।
मामला चिमनगंज के गंगा नगर का है जहां रामसिंह राणा की 4 साल की बेटी 6 जून से लापता है। जिसमें पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
सीसीटीवी में दो युवकों के साथ दिखी बच्ची
बुधवार शाम करीब 7 बजे बच्ची का शव वाल्मिकी धाम के समीप नाले में बोरे में मिला। गुरुवार को बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया गया। पता चला कि बच्ची के शरीर पर चोट के भी निशान हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवक विक्की ठाकुर और अजय को पकड़ा। सीसीटीवी में बच्ची दोनों के साथ जाती दिख रही है।
पडोस की युवती ने बताई थी ये कहानी
पकड़ी गई पडोस कीयुवती रानू ने पुलिस को बताया था कि बच्ची खेलते हुए पानी से भरे हौज में गिर गई थी। इसके बाद वह डर गई थी। इसके बाद विक्की और अजय के साथ बच्ची के शव को बोरे में बंद कर ठिकाने लगा दिया।
परिजनों का आरोप- तंत्र-मंत्र के कारण की हत्या
परिजनों का आरोप है कि उनकी पड़ोस में रहने वाली रानू तंत्र-मंत्र करती है। इसी के चलते बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या मुंह दबाकर की गई है। बच्ची के शरीर पर चोट के भी निशान हैं। इसी आधार पर तीनों को पकड़ा। आरोपियों के बयान ले लिए हैं। बयानों की पुष्टि पांच डॉक्टर्स की पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद हो पाएगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या होता है डायटम टेस्ट
तालाब, झील, नहर व नाले में डायटम नाम का पदार्थ पाया जाता है। यदि कोई पानी में डूबकर मरता है तो तो वहसांस नहीं ले पाता। इस कारण गले व अन्य रास्तों के माध्यम से शरीर के अंदर पानी प्रवेश करता है। जहां थोड़ी देर बाद व्यक्ति के ब्लड सर्कुलेशन बंद होने से उसकी मौत हो जाती है। इस प्रक्रिया में मृतक के शरीर में डायटम पाया जाता है। यदि किसी की हत्या कर शव पानी में फेंका जाए, तो उसके अंदर डायटम नहीं पाया जाता।
160