बागसेवनिया पुलिस की कड़ी कार्रवाई से 3 आरोपियों समेत एक विधि विरोधी बालक गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी में मारपीट और अपहरण की घटनाएं दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में चार आरोपियों ने हवीबगंज नाका यातायात चौकी के पास के करीब 11 बजे दो बाइक सवार युवकों को रोककर उनके साथ गाली-गलौंच की और बाद में उन दोनों को पीटा, पीटने के बाद आरोपियों ने दोनों को जबरन दो पहिया वाहनों पर बिठाकर रास्ते भर मारते हुए, श्यामपुर मल्टी ले गए। यहां पर दोनों को बेल्ट,थप्पड़ मुक्कोंं व लाठी-डंडों से बहुत मारा। रोहित और सुरेन्द वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे, इस दौरान आरोपियों ने भागते-भागते इन युवकों को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद फरियादी और उसके साथी ने बाग सेवनिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
-यह है पूरा मामला
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार 22 जुलाई की रात्रि करीब 10:30 बजे की बात है। फरियादी अपने साथी सुरेन्द्र के साथ 10 नंबर मार्केट से उसकी एक्टिवा से घर जा रहा था। तभी राज को करीब 11 बजे हवीबगंज नाका यातायात चौकी के पास से निकल रहे थे तभी धीरेन्द्र लाला, छोटू, पवन व सौरभ मिल गए जिन्होंने अपनी-अपनी एक्टिवा लगाकर फरियादी का रास्ता रोक लिया तब फरियादी व उसका साथी सुरेंद्र अपनी एक्टिवा से उतर गए और पूछा कि रास्ता क्यों रोका है? तो आरोपियों ने गाली-गलौंच करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने फरियादी युवक व उसके साथी को डरा धमकाकर कहा कि तुम्हें समझाना पड़ेगा कि हम कौन है ? फरियादी ने गाली-गलौंच करने को मना किया तो आरोपी पवन, धीरेन्द्र सौरभ और छोटू ने उनको जबरन अपनी एक्टिवा पर बीच में बैठा लिया और धीरेन्द्र एक्टिवा चला रहा था व पवन पीछे बैठा था। रास्ते में उक्त चारों आरोपियों ने फरियादी और उसके साथी दोनों के साथ, हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए, श्यामनगर मल्टी ले गए जहां पर आरोपियों ने दोनों को घेरकर रखा व उनके साथ इन आरोपियों ने बेल्ट, थप्पड़, मुक्कोंं व लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोपी पवन व धीरेन्द्र ने दोनों युवको को पास रखे डंडो से मारा जिससे इनके शरीर में कई जगह चोटे आयीं।
बाग सेवनिया पुलिस की विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखे और अपराध की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन की गई।
मुखबिरों की सहायता से आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर उक्त अपराध करना स्वीकारा गया। आरोपियों से 2 एक्टिवा, 2 बांस के डंडे और 2 चमड़े के बेल्ट सहित कुल 2 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया।
Two youths were forcibly abducted to Shyampur Multi, belt, slapped, beaten with sticks and sticks