भोपाल। राज्य सरकार ने रामनवमी के अवकाश के दिन पांच आईएएस अधिकारियों और एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तबादले किए हैं। वीआरएस का आवेदन कर चुके जबलपुर संभागायुक्त चंदेशेखर बोरकर को हटाकर मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा को जबलपुर का नया संभागायुक्त बनाया गया है। ओएसडी सह श्रम आयुक्त वीरेंद्र रावत को सागर का संभागायुक्त बनाया गया है। हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास लिगम की एमडी अनुभा श्रीवास्तव को आयक्त लोक शिक्षण संचालनालय के साथ आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा बनाया गया है। श्रीवास्तव को हस्तशिल्प एवं हाथकरघा के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में आईएएस आदित्य प्रताप सिंह को अपर कलेक्टर गुना से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मंदसौर के संयुक्त कलेक्टर मुकेश शर्मा को गुना का अपर कलेक्टर पदस्थ किया गया है।
किदवई को आयुष का प्रभार
तबादला आदेश के तहत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को आयुष विभाग के प्रमुख सचिव का अतिक्ति प्रभार सौंपा गया है। इंदौर संभागायुक्त पवन शर्मा को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। संचालक पुनर्वास एनवीडीए स्वतंत्र कुमार सिंह को सीईओ अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण निधि निवेदिता को एमडी खादी एवं ग्रामोद्योग का प्रभार सौंपा गया है।
केंद्र को भेजा आवेदन
जानकारी के अनुसार 2002 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर बोरकर बीते महीने ही वीआरएस काआवेदन राज्य सरकार को दिया था। राज्य सरकार ने वीआरएस के आवेदन को केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को भेज दिया है। बोरकर 2038 में सेवानिवृत्त होते। अभी उनकी 15 वर्ष की सेवा बची हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बोरकर किर कारणों से वीआरएस मांगा है।