सुविधाजनक आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग
भोपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने जनता की आवाजाही की सुविधा के लिए डायवर्सन तैयार किया हैं।
यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था ( शाम-05:30 बजे )
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लाल घाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । ये बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग : की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।
राजगढ़़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करोंदा, बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।
भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन ( शाम-05:30 बजे)
रोशन पुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड, लाल घाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मान सरोवर तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुडक़र, नाथू बखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बाइपास तिराहा- मुबारक पुर चौराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे । नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे।
सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन – ( शाम-07:30 बजे से 08:00 बजे तक)
रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा,मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मान सरोवर तिराहा तक आवाजाही के दौरान मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग: नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए लिलि टॉकीज चौराहा, काली मन्दिर तलैया से बुधवार, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मन्दिर तलैया से हमीदिया रोड की ओर आवाजाही कर सकेगें।
बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवाजाही करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुडक़र, नाथू बखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बाइपास तिराहा- मुबारक पुर चौराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे।
सीहोर-इंदौर की ओर आवाजाही करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबड़ , झागरिया होकर आवाजाही कर सकेंगे। भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे।
विमानतल की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग
7:30 से 8:00 बजे के मध्य लालघाटी से स्टेट हैंगर तिराहे की ओर सामान्य वाहन जीप-कार दोपहिया वाहनों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। इस लिये समय का प्रबंधन करते हुए एयरपोर्ट जाने के लिए इन मार्ग का इस्तेमाल करें।
राजा भोज विमान तल की ओर आवाजाही करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुडक़र, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे। राजा भोज विमानतल की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान (समय शाम-07:30 बजे )
वीवी आई.पी के आने के दौरान मान सरोवर तिराहा से 7 नम्बर चौराहा की ओर से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवाजाही पूर्णता बंद रहेगा।
7 नंबर चौराहा से मान सरोवर तिराहा की ओर से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगा।
7 नंबर चौराहा से मान सरोवर की ओर जाने के लिए साढे 6 नंबर से प्रगति होकर मान सरोवर की ओर एवं 7 नंबर चौराहा से ओल्ड कैम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आना-जाना कर सकेगें।
इसी प्रकार मान सरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहा, व्यापम चौराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापम चौराहा,लिंक रोड़ नम्बर-1, की ओर जा सकेगें। मान सरोवर तिराहा से अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढ़े दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
Traffic system will be changed on the arrival of Union Minister Amit Shah in Bhopal