Home » कल सवा करोड़ बहनों के खाते में आएंगे एक-एक हजार, जबलपुर में होगा बड़ा कार्यक्रम

कल सवा करोड़ बहनों के खाते में आएंगे एक-एक हजार, जबलपुर में होगा बड़ा कार्यक्रम

प्रदेश के इतिहास में कल शनिवार 10 जून का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत चयनित प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए आएंगे। राज्य स्तरीय समारोह जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम 6 बजे जबलपुर में आयोजित समारोह में सिंगल क्लिक के जरिए सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए अंतरित करेंगे। सभी जिलों में आयोजन होंगे। जिलों में स्थनीय मंत्री या प्रभारी मंत्री, सांसाद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। महिलाओं के खाते में राशि अंतरित करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर की लाड़ली बहनों को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिन को जन उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस योजना के प्रति महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पांच मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की घोषणा की और सिर्फ 35 दिन में 1.25 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों का परीक्षण कर पात्र आवेदकों के खातों का केवाईसी का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया गया। परिणाम स्वरूप एक जून से पात्र बहनों को स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी अभियान चलाकर किया गया। प्रदेश की बहनों को इंतजार है 10 जून की शाम 6 बजे का, जब मुख्यमंत्री चौहान सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दिन और समय को यादगार बनाने के लिए सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा।

पूरे प्रदेश में उत्सवी माहौल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ‘मैं बहन-बेटियों के सारे आंसू पी जाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि उनका जीवन सुख-आनंद और प्रसन्नता से भरा हो। उन्हें आगे बढऩे के सारे मौके मिलें।Ó रोजमर्रा के जीवन की छोटी-मोटी जरूरतों और मन की इच्छा का खर्चा, बहनें बिना चिक-चिक, बिना रोका-टोकी और बिना कठिनाई के कर सकें, इसीलिए उन्हें हर महीने 1000 रुपये उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आरंभ की गई। बहनों का आत्म-सम्मान भी बढ़ेगा और आत्म-विश्वास भी।

नर्मदा जयंती पर हुई शुरुआत

मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा जयंती और नर्मदापुरम के गौरव दिवस 28 जनवरी 2023 को प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करने की घोषणा की थी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहनों को प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे। यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो वह पहले की तरह मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म-दिन पांच मार्च को भोपाल के जम्बूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू करने और उसके कार्यक्रम की घोषणा की थी।

यह महिलाएं हैं पात्र

जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है, जिनके पास पांच एकड़ से कम भूमि है और जिन परिवारों में कोई आयकरदाता नहीं है ऐसे परिवारों की 23 से 60 आयु वर्ग की बहनों के बैंक खातों में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये डाले जाएंगे। योजना में परिवार का आशय पति-पत्नी और बच्चे हैं। जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में मदद की जाएगी।

बहनों की खुशहाली का नया दौर शुरू

शुक्रवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस दिन और समय को यादगार बनाने के लिये सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की मेरी बहनों के लिये खुशहाली का नया दौर प्रांरभ हो रहा है, आइये उत्सव के साथ खुशियां मनाएं।

बनाई जा रही लाड़ली बहना सेना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की ओर अगला कदम बढ़ाते हुए बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए लाड़ली बहना सेना भी बनाई जाएगी। यह सेना बहन-बेटियों की सुरक्षा, उनके मान-सम्मान के लिए तो काम करेगी ही, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने और बहनों को आगे बढऩे में मदद भी करेगी।

24 जिलों में जाकर कर चुके हैं संवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना के प्रचार-प्रसार के साथ सभी पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाने की कमान स्वयं संभाले हुए हैं। मुख्यमंत्री अब तक प्रदेश के 24 जिलों का दौरा कर लाड़ली बहनों से संवाद कर चुके हैं। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों, लोक गीत, लोक नृत्यों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रेडियो जिंगल, होर्डिंग, समाचार-पत्र और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से हर मोहल्ले, गली-कूचे तक योजना की जानकारी पहुंचाई जा रह है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd