शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, दूसरी युवती से कर लिया निकाह
भोपाल। घर में साथ में रहने के दौरान आपस में रिश्तेदार युवक व युवती के प्रेम-प्रसंग हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बाद में व भोपाल से बाहर चला गया तथा शादी भी कर ली। इसके बाद भी वह जल्द ही शादी का वादा कर युवती से ज्यादती करता रहा। बीस साल तक संबध रखने के बाद जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो युवती मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय युवती ऐशबाग इलाके में रहती है। बीस साल पहले उसका एक रिश्तेदार युवक उसके ही घर में रहता था। वह यहां पर मैकेनिक का काम करना सीख रहा था। बाद में प्राईवेट नौकरी करने लगा था। साथ में रहने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तथा उनके बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। युवक ने जल्द ही शादी करने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। कई सालों तक वह उसका शोषण करता रहा लेकिन शादी नहीं की। इसके बाद वह लौट गया तथा उसने युवती से छिपाकर दूसरी लउ़की से निकाह कर लिया।
इस निकाह के बारे में जब युवती को पता चला गया तो उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे निकाह कर लेगा। वज जब भोपाल आता था तो युवती के के साथ ज्यादती करता था। गत 25 दिसंबर को भी वह भोपाल आया तथा युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब शादी करने क ेलिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के परिवारों के बीच बात नहीं बन पाई तो युवती ने कल मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।