बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के सेना पर किए गए विवादित ट्वीट पर मध्यप्रदेश सरकार इस पर एक्शन ले सकती है। अभिनेत्री के इस ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऋचा चड्डा जी, यह सेना है, सिनेमा नहीं। रील और रियल लाइफ में अंतर होता है। आपकी सेना पर टिप्पणी राष्ट्रभक्तों को आहत करने वाली है। वहीं उन्होंने आगे कहा – श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, एक शब्द नहीं निकला आपकी जुबान से…। ये आपकी टुकड़े – टुकड़े वाली मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है। जैसा खाएंगी अन्न, वैसा ही तो होगा मन। मेरे पास शिकायत आई है। मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों को राय लेने को बोला है। सेना और सिनेमा में फर्क करना समझो आप।
Post Views:
91