भोपाल। मध्यप्रदेश रोज सोसायटी तथा संचालनालय उद्यानिकी द्वारा आयोजित 43वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी के अंतर्गत गुलाबों के गमलों की प्रतियोगिता शनिवार को गुलाब उद्यान, लिंक रोड नम्बर एक मेंआयोजित की गई है। सोसायटी के अध्यक्ष लक्ष्मेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि सुबह 8 बजे से गुलाब के गमले लेना शुरू हो जायेगा।
जिनको अपने गमले पहुंचाने के लिए ट्रक की जरूरत हो वह गुलाब उद्यान में लोकेश पटेल मोबाइल नंबर 8602386492 से संपर्क कर सकते हैं। यह व्यवस्था सोसायटी द्वारा निशुल्क प्रदान की जाती है। वहीं, 13 जनवरी को सुबह 9 बजे से कटे हुये गुलाब पुष्प, प्रदर्शनी स्थल पर लिये जाएंगे। गुलाब प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुशील प्रकाश होंगे।
शाम 4 बजे होगा उद्घाटन
लक्ष्मण महेश्वरी ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन शनिवार शाम 4 बजे होगा। उद्यानों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण शाम 4.30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में विशेष तौर पर वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ रोज सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे। जो जनवरी 2028 में भोपाल में आयोजित वर्ल्ड रोज कन्वेंशन की तैयारियों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
रविवार को होगी विजेताओं की घोषणा
14 जनवरी को शाम को 5 बजे प्रदर्शनी में विजयी फूलों के लिए पुरुस्कार वितरण का कार्य होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा होंगे। मुख्य अतिथि इस दिन फूलों के एवं गमलों के विजयी लोगों को पुरस्कार का वितरण भी किया जायेगा। प्रदर्शनी का अवलोकन आमजन 13 जनवरी को शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर सकते है।