Home » भोपाल में महाराणा प्रताप पर केंद्रित पार्क, ग्वालियर में अंबेडकर धाम

भोपाल में महाराणा प्रताप पर केंद्रित पार्क, ग्वालियर में अंबेडकर धाम

भोपाल में रेजांगला युद्ध स्मारक भी बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला खनिज प्रतिष्ठान की राज्य स्तरीय बैठक

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप पर केंद्रित पार्क और रेजांगला युद्ध स्मारक बनाया जाएगा। इसके साथ ही ग्वालियर में अंबेडकर धाम विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही जनजातीय मजरों-टोलों में विद्युतीकरण के कार्य भी प्राथमिकता से कराएं जाएंगे। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला खनिज प्रतिष्ठान की राज्य स्तरीय बैठक में कही हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं और जनउपयोगी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च महत्व दिया जाए।

बैठक में विभिन्न जिलों के विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। भोपाल में महाराणा प्रताप और उनके सहयोगियों के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते हुए पार्क विकसित करने, शहीदों के सम्मान में रेजांगला युद्ध स्मारक के निर्माण और बंजारी में इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के उन्नयन व जगदीशपुर भोपाल में ऐतिहासिक व्यक्तित्वों पर मिनी पार्क निर्माण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।

जानापाव पहाड़ी पर रोप-वे निर्माण होगा

इंदौर स्थित नेहरू स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने, इंदौर के निकट जानापाव पहाड़ी पर रोप-वे निर्माण, ग्वालियर जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केन्द्रित अंबेडकर धाम स्थापित करने तथा दतिया में मां पीतांबरा कॉरिडोर का निर्माण और वहां जन सुविधाओं का विस्तार शामिल है।

नर्मदापुरम को दिया जाएगा स्मार्ट स्वरूप

नर्मदापुरम को धार्मिक,आध्यात्मिक नगरी के रूप में स्मार्ट स्वरूप देने की योजना और उसके क्रियान्वयन, रीवा में कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार, सीहोर जिले के ग्राम पिपलानी में कोरकू समुदाय के राजा भभूत सिंह जी के नाम पर पार्क विकसित करने पर भी स्वीकृति हुई।

इन कार्यों को भी मिली स्वीकृति

सिंगरौली जिले के बरगवां में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण और बैढऩ में पीजी कॉलेज भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, रैन-बसेरा, छात्रावास निर्माण, पहुंच मार्ग, पुलिया, तालाबों के जीर्णोंद्धार तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में खनिज साधन तथा श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, सचिव वित्त अजीत सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Park centered on Maharana Pratap in Bhopal, Ambedkar Dham in Gwalior.

CM Shivraj singh newsmining committee meetingMP Govermnent decision newsmp govtmp news

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd