भोपाल। कला, संस्कृति और साहित्य पर केंद्रित परी बाजार के स्थान में परिवर्तन कर दिया गया है। परी बाजार अब कमला पार्क नहीं गौहर महल में लगेगा। इसका शुभारंभ 11 जनवरी को शाम 4 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे। बेगम्स ऑफ भोपाल की अध्यक्ष रख्शां जाहिद ने बताया कि लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण परी बाजार के स्थान में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है।
14 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में मध्य प्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों के एग्जीबिटर्स शामिल होंगे। परी बाजार महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिये आयोजित अब तक सबसे बड़ा उत्सव है। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित होंगी जिनके माध्यम से युवा पीढ़ी को भोपाल की संस्कृति और इसके ऐतिसाहिक महत्व से परिचित होने का अवसर मिलेगा।