भोपाल। बाइक में कट मारने का विरोध करने पर स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने युवक पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 22 दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में साधारण मारपीट का केस दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई गई है। रंगमहल चौराहे पर शाम करीब सात बजे सरेराह हुई इस घटना में अभी तक आरोपियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक राहुल लोखंडे पुत्र परसराम लोखंडे (19) जवाहर चौक स्थित नागेश्वर मंदिर के पास रहता था और पुताई का काम करता था। बीती 21 दिसंबर की शाम करीब सात बजे वह अपनी मोटर सायकिल से जवाहर चौक से रोशनपुरा चौराहा अपने पिता को लेने के लिए जा रहा था। रंगमहल चौराहा स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर स्कूटर पर सवार तीन लड़कों ने उसकी बाइक में कट मार दी। इसका विरोध करते हुए राहुल ने कहा कि भाई गाड़ी देखकर चलाओ, सभी को घर जाना है। इस पर स्कूटर चला रहे युवक ने बोला कि रुको बात करते हैं।
राहुल ने बाइक रोकी तो तीनों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उसने जब इसका विरोध किया तो एक युवक ने किसी नुकीले औजार से उसकी पीठ पर वार किया, जो दायीं तरफ कमर के पास लगा। चोट लगते ही राहुल सड़क पर गिर पड़ा तो तीनों लड़के स्कूटर पर बैठकर भाग निकले।
मौके पर मौजूद आटो चालक ने पहुंचाया अस्पताल
राहुल ने फोन लगाकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इस बीच मौके पर मौजूद एक आटो चालक ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीदिया अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन राहुल बयान देने की स्थिति में नहीं था।
चार दिन बाद होश में आने के बाद उसने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने स्कूटर सवार तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साधारण मारपीट का केस दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई गई है। घटना के बाद पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे, लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि नए सिरे से पूरे मामले की जांच करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।