भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन आगामी 22 फरवरी से किया जाने वाला है। लेकिन मध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं और 12वीं की कापियों का मूल्यांकन करने के लिए विभाग को योग्य शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। इस वर्ष अप्रैल और मई में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। देश में होने वाले आम चुनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को एक माह पहले कराया जा रहा है। परीक्षा परिणाम भी समय पर जारी हो सके, इसके लिए शिक्षा विभाग काम कर रहा है।
लोकसभा चुनाव के कारण कुछ शिक्षक पहले से ही चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं। ऐसे में विभाग को कापियों की जांच कराने के लिए योग्य शिक्षकों की कमी महसूस हो रही है।
हर एक मूल्यांकनकर्ता को प्रतिदिन अधिकतम 45 कापियां जांचना होंगी। कुल चार चरणों में चार लाख से अधिक कापियां जांच के लिए एक मूल्यांकन केंद्र आएगी। फिलहाल एग्रीकल्चर और अंग्रेजी विषय की कापियां जांचने के लिए पर्याप्त मूल्यांकनकर्ता नहीं मिले है। जब तक बोर्ड परीक्षा चलेगी, तब तक दोपहर दो से शाम छह बजे तक मूल्यांकन होगा। परीक्षा संपन्न होने पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक मूल्यांकन कार्य होगा।