भोपाल। छोला मंदिर पुलिस ने एक साल पहले घर से गायब हुए एक नाबालिग को झांसी उत्तर प्रदेश से सकुशल तलाश लिया है। उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। नाबालिग दसवीं कक्षा में फेल होने के डर से घर से गायब हो गया था। थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि इस इस मामले की शिकायत भंवर नगर छोला मंदिर में रहने वाले एक युवक ने की थी। पीड़ित ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा 10 फरवरी 2023 को घर से बगैर बताए कहीं चला गया है।
काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो अगले दिन परिजनों ने थाने पहुंचकर उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालक की तलाश में एक टीम लगाई गई थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। पिछले दिनों लापता बालकी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से उसकी लोकेशन मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम झांसी उत्तर प्रदेश भेजी गई।
टीम ने उक्त बालक को लहारगिर्द आश्रम से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह वह दसवीं में फेल होने के डर से घर से भाग निकला था।