नर्मदा समग्र द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी “आओ बनाये आओ ने हाथों अपने श्री गणेश” जी की प्रतिमा निर्माण की निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाने वाली है। विगत 12 से भी अधिक वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। केवल “नदी का घर” पर ही नहीं अपितु नर्मदा जी के उद्गम से संगम तक विभिन्न घाटों/ग्रामों में, विद्यालयों/महाविद्यालयों में माटी गणेश बनाने की विधि प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क सिखायी जाती है।
माटी गणेश के साथ बीज गणेश जैसे विषयों को भी नर्मदा समग्र द्वारा प्रसारित किया गया है, और जैव-विविधता बोर्ड के साथ मिलकर बीज गणेश को लेकर कई आयोजन पूर्व में भी हुए। इस वर्ष एक नयी पहल के साथ सेवा भारती से जुड़े गोबरशिल्प समूह के सदस्यों द्वारा कार्यशाला के प्रथम २ दिनों में “गोमय गणेश” प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जायेगा।
8 to 18 सितंबर 2023, प्रतिदिन सायं 5 to 7 बजे तक भोपाल के शिवाजी नगर में स्थित “नदी का घर”, में आयोजित होने वाली कार्यशाला में आप जान सकेंगे और स्वयं अपने हाथों से मूर्ति बना सकेंगे। इन 10 दिनों में संस्था द्वारा विभिन्न कॉलोनियों में, सोसायटियों में, विद्यालयों/महाविद्यालयों, कुछ कंपनियों के कार्यालयों में भी जाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।