223
- देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर के दौरे पर थीं.
- दो बाइक सवार नकाबपोश सुरक्षा की दो लेयर पार करते हुए तीसरी लेयर तक पहुंच गए.
ग्वालियर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ग्वालियर यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. दो नकाबपोश बाइक सवार हाई सिक्योरिटी जोन में घुस गए. दोनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस के मेन गेट के सामने पहुंच गए. यहां उन्हें पुलिसवालों ने रोक लिया. उनका पुलिसवालों से हल्का-फुल्का विवाद भी हुआ. कुछ देर पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जाने दिया. यह चूक इसलिए बड़ी थी, क्योंकि जिस वक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जय विलास पैलेस के अंदर थीं, उस वक्त इस इलाके के एक किलोमीटर एरिया में एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद थे. दूसरी तरफ, ये नकाबपोश पहले से ही सुरक्षा की दो लेयर पार कर चुके थे. अगर उन्हें तीसरी लेयर में भी पुलिस नहीं रोकती तो वो जय विलास के मुख्य द्वार पर पहुंच ही गए थे. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहमान थीं. उन्होंने जय विलास पैलेस में उनके परिवार के साथ शाही भोज किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश की कई हस्तियां मौजूद थीं. शाही भोज से पहले राष्ट्रपित मुर्मू ने जय विलास पैलेस का अवलोकन किया. उन्होंने मराठा गैलेरी देखी, संग्रहालय का अवलोकन किया और पूरा इतिहास जाना.