नामीबिया से भारत लाए चीतों में एक मादा चीता शाशा की मौत हो गई है। यहा वो पिछले तीन महीने से बीमार चल रही थी। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ समय पहले नामीबिया कुछ चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। बताया जा रहा है कि मादा चीता शाशा को पिछले दो दिनों से किडनी में इन्फेक्शन और पानी की कमी के कारण दस्त आ रहे थे। जिसके चलते इसकी मौत हो गई।
कैसे हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नामीबिया से भारत लाई गई 5 साल की मादा चीता शाशा का पिछले 3 महीने से बीमार चल रहा था।
इसके बाद उसके इलाज के लिए भोपाल से एक मेडिकल पहुंची, और बाद में शाशा को ड्रिप और इंजेक्शन लगाए गए थे। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि वो डिहाइड्रेशन और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है। इलाज के बाद उसकी सेहतमें सुधार चल रहा था।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी ने पिछले बर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क श्योपुर मे छोडे थे। जिनमें से पांच मादा और तीन नर चीते शामिल थे।