भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के कुछ दिनों बाद ही विदेश यात्रा पर गए मध्यप्रेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल वापस आ गए हैं। रविवार को भोपाल पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मिलने पहुंचे। पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति और पदभार संभालने के समय कमलनाथ देश से बाहर थे। कमलनाथ ने अभी तक विधायक पर की शपथ भी ग्रहण नहीं किया है।
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल सोमवार आठ जनवरी को सुबह 10ः30 बजे विधानसभा पहुंचकर विधायक पद का शपथ ग्रहण करेंगे। कमलनाथ से मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया है। उनके मार्गदर्शन और हम सबके साक्षा प्रयास से निश्चित ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस विजयी होगी।