82
- आईआईडीएस का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
इंदौर । इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस (आईआईडीएस) की बीडीएस की 2023 बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर नए छात्रों व उनके अभिभावकों को स्वागत संस्थान द्वारा किया गया। इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी की ओर से इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॅा.संजीव नारंग,डायरेक्टर आर एस राणावात ने सभी छात्रों को बधाई दी। आईआईडीएस के डीन डॅा.सतीश करंदीकर ने कहा कि नए छात्रों के लिए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने का पहला कदम है। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी ताकि वह अपने परिवार और संस्थान को सम्मान दिला सकें। आईआईडीएस द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की, जिसने इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस को देश के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॅालेजों में से एक बनाया है। इसमें मैनेजमेंट और अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है।इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी ।