141
- प्रदेश के 60 से अधिक स्कूलों के 720 खिलाड़ियों ने लिया टूर्नामेंट में हिस्सा
इंदौर। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में अंडर 19 खिलाड़ियों के लिए तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 12 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट की 27 अक्टूबर को आरंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एशियाई खेलों में 2023 में घुड़सवारी की स्वर्ण पदक विजेता सुदीप्ति हजेला उपस्थित रही। इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर से लगभग 60 से अधिक टीमों के 700 से ज्यादा बॅास्केटबॅाल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने सभी टीमों के लिए बेहतर प्रदर्शन व जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि सुदीप्ति हजेला ने ध्वजारोहण व कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हार से हिम्मत नहीं हारे क्योंकि विजयी केवल एक टीम होती है और ट्राफी की हकदार भी परंतु आप सभी इसमें भागीदारी कर रहे हैं तो आप भी विजयी ही हुए। उन्होंने कहा कि खेल में हर दिन एक जैसा नहीं होता है लेकिन आप को हर दिन एक जैसी मेहनत जरूर करना पड़ी है। खेल आपको अनुशासन के साथ सहयोग करना भी सीखाता है।उन्होंने सभी युवाओं को मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि खेलों में नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इंडेक्स समूह हमेशा अग्रसर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार जीत से ज्यादा मायने उसमें खेलना होता है। यहां उपस्थित हर खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेलना होगा और जीत के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।