नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 2-3 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। प्रचंड 2 जून को इंदौर में पहुंचने के बाद महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे। इसी दिन वे इंदौर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कामों का जायजा लेंगे। इंदौर में उनका मालवी पगडी पहनाकर वेलकम किया जाएगा। वे शुक्रवार को होटल मैरिएट में ठहरेंगे। इसे लेकर पुलिस ने गुरुवार को होटल के अंदर व बाहर की सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले ली है। मुख्यमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस स्पेशल इकोनॉमिक जोन का दौरा करेंगे और दोपहर को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
उनके आगमन के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की पूरी टीम तैयारियों में जुटी हैं। इसे लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। उनकी सुरक्षा के लिए बाहर से 1 हजार पुलिसकर्मियों का बल बुलवाया गया है। वे जहां भी जाएंगे इस दौरान उनकी सुरक्षा में वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा एक समय में 200 पुलिसकर्मी रहेंगे। गुरुवार को कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी व पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के नेतृत्व में पुलिस ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में दोपहर को अधिकारी होटल मैरिएट पहुंचे। यहां करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम थी जिन्हें सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस ने होटल के अंदर व बाहर सुरक्षा अपने हाथों में ली। यहां ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई गई है। इस प्रकार होटल के बाहर सर्विस रोड की आवाजाही बंद कर दी है। यहां उन्हीं लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है जिसे कोई आवश्यक काम हो। होटल के बाहर की ओर जो चौपाटी लगती है उसे भी बंद किया जाएगा।
उधर, उनकी अगवानी के लिए जनप्रतिनिधियों की भी बैठकें चल रही है। यहां सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य उनका स्वागत करेंगे। शुक्रवार को होटल मैरिएट ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की भी बैठक हुई जिसमें कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, सांसद, महापौर, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य थे। सभी को उनके स्वागत-सत्कार की तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि उनके साथ 157 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा।