105
- बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इंदौर : मध्य प्रदेश अपना दल (एस) ने हाल में भोपाल में अपने प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमृतलाल पटेल, प्रदेश सचिव रोहित चंदेल, और कार्यालय सचिव राजेश्वर मिश्रा समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुआ। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान, 2023 के विधानसभा चुनाव से संबंधित आगामी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि पार्टी आगामी चुनावों में अपने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को सशक्त और संवादात्मक तरीके से संचालित करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने बताया कि “पार्टी ने गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, और किसानों के हित में उन्नति के लिए नवाचारी योजनाओं का विकास किया है। पार्टी ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई नए प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं। जिन्हे सरकार में आते ही लागू किया जायेगा।”