भोपाल। कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है. जहां आज से 45 साल से ज्यादा आयु वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. जहां आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी. सिंधिया ने लिखा आज मैंने वैक्सीन लगवाया, मेरा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों से अनुरोध है कि वे जल्द-से-जल्द वैक्सीन लगवाएं और कोविड की लड़ाई में अपना योगदान दें. बता दें इससे पहले सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.