भोपाल। बैरसिया पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर गांव में रहने वाले युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, जाति से अपमानित करने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से छात्रा का शोषण कर रहा था और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। पिछले दिनों युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने जाति से अपमानित किया और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। परिजनों को पता चला तो वह युवती को लेकर थाने पहुंचे, जहां उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती शासकीय कालेज से पढ़ाई कर रही है। उसी गांव में रहने वाला नीतेश दांगी नामक युवक प्रायवेट कालेज में पढ़ता है। एक ही गांव के होने के कारण दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। करीब एक साल पहले दोनों की नजदीकी बढ़ी और नीतेश ने युवती के सामने अपने प्रेम का इजहार करते हुए शादी करने की इच्छा जताई। करीब छह महीने पहले वह युवती को लेकर भोपाल आया और हनुमानगंज स्थित एक होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। करीब एक महीने पहले नीतेश ने शादी करने से इंकार कर दिया।
युवती ने जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने युवती को जाति से अपमानित किया और उसके परिजनों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिए। घरवालों ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने नीतेश की करतूत का खुलासा किया। उसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे, जहां उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने, जाति से अपमानित करने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
He has been physically exploiting a college student for months by making obscene videos.